Kanpur ।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन व भारत क्रिकेट क्लब की ओर से हेलीजर बॉर्डन क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वार्टरफाइनल में आदर्श क्लब व पीएसी के बीच मैच हुआ। इसमें पीएसी ने आदर्श क्लब को सात विकेट से पराजित किया।पीएसी मैदान पर खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में आदर्श क्लब ने 34.3 ओवर में 147 रन बनाए। इसमें सत्येंद्र यादव ने 49, देवेश तिवारी ने 39 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कुमार विनायक सिंह ने तीन, राहुल तिवारी व नवनीत ने दो-दो को आउट किया।
जवाब में पीएसी मैदान पर 23 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाए। इसमें अनमोल मिश्रा ने 60 रन व अभिषेक कुमार ने 72 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, तो गेंदबाजी में अभिनीर ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक कुमार को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव त्रिभुवन दीक्षित ने दी।