Wednesday, March 26, 2025
HomeखेलKanpur: विपराज और रिजवी के दम पर उत्तर प्रदेश कर्नल सीके नायडू...

Kanpur: विपराज और रिजवी के दम पर उत्तर प्रदेश कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

  • ग्रीनपार्क में खेले गये क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद झारखंड को सात विकेट से हराया
  • अब पंजाब से कानपुर में 18 फरवरी से होगा मुकाबला

Kanpur: विपराज निगम की घातक गेंदबाजी और समीर रिजवी के नाबाद शतक के दम पर गत उपविजेता उत्तर प्रदेश ने यहां खेले गये क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद झारखंड को सात विकेट से हराकर कर्नल सीके नायडू ट्राफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां उसका सामना ग्रीनपार्क स्टेडियम में ही 18 फरवरी से पंजाब के खिलाफ होगा।

इस मुकाबले में झारखंड के 427 रनों के जवाब में यूपी की पहली पारी 419 रनों पर सिमट गयी। आठ रनों से पिछड़ने के बावजूद यूपी ने झारखंड को चौथे व अंतिम दिन पहले ही सत्र में 204 रनों पर समेट दिया। इसके बाद समीर रिजवी के नाबाद 134 और आदर्श सिंह के 44 रनों की मदद से 213 रनों के लक्ष्य को 31.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। रिजवी ने अपनी नाबाद शतकीय पारी खेलने के लिए 93 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके व दस छक्के शामिल रहे। इसके अलावा टीम से पहली पारी में शतक लगाने वाले स्वास्तिक चिकारा इस बार खाता भी न खोल सके वहीं शौर्य सिंह ने 26 और कप्तान आराध्य यादव ने नाबाद 6 रन बनाए। झारखंड की तरफ से साहिल राज ने दो, ओम सिंह ने एक विकेट लिया।

चौथे दिन चार विकेट पर चार विकेट पर 118 रनों से आगे खेलने उतरी झारखंड की पूरी टीम 86 रन और जोड़कर 64.3 ओवर में 204 रनों पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से कुनैन कुरेशी ने सर्वाधिक 57, आर्यन हुड्डा ने 53, शिखर मोहन ने 30, कप्तान साहिल ने 14 तथा रोबिन मिज ने 13 रन बनाए। यूपी की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे विपराज निगम ने पांच विकेट लिए। वहीं शुभम मिश्रा ने तीन, कुणाल त्यागी और प्रशांत वीर ने एक-एक विकेट लिया।

होम ग्राउंड में मिली जीत के साथ ही मेजबान उत्तर प्रदेश को अब पंजाब के खिलाफ 18 फरवरी को ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने का सुनहरा अवसर मिला है। हालांकि जिस तरह झारखंड के खिलाफ पहली पारी में पिछड़ने को लेकर टीम ने जो गलतियां की है, उनसे बचना होगा। गौरतलब है कि यूपी वर्ष 2014-15 में कर्नल सीके नायडू ट्राफी विजेता रहा था। इसके अलावा पिछले सत्र में वह फाइनल में कर्नाटक के हाथों हारा था। लिहाजा टीम के पास दूसरी बार इस ट्रॉफी को जीतने का सुनहरा मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...