रोमांचक मुकाबले में प्राइम इंडियंस गोविंद नगर को पांच रनों से हराया
Kanpur । सौरभ यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर ने बुधवार रात खेले गये रोमांचक मुकाबले में प्राइम इंडियंस गोविंद नगर को 5 रनों से हराकर कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में जीत की हैट्रिक लगाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा भी मजबूत कर लिया है।
मयूर मेरिकल्स ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में गोविंद नगर की तरफ से अंतिम ओवरों में मो. बासित की 18 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी ने मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचाया लेकिन टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 141 रन बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर के कप्तान फैज अहमद (20) और विशाल पाण्डेय (28) ने टीम को सधी शुरुआत तो दी लेकिन अन्य बल्लेबाज लय बरकरार न रख पाए। शोर्य सिंह 19, सत्यम दीक्षित 12, कृतज्ञ कुमार सिंह 17 रनों पर पवेलियन लौटे। एक समय जब मयूर मेरिकल्स की जीत सुनिश्चित हो गयी थी तो छठे पायदान पर उतरे मो. बासित तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया लेकिन वह कामयाब न हो सके और गोविंद नगर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 141 रन बना सकी। मो. बासित ने 18 गेंदों में दो चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। गेंदबाजी में मयूर मेरिकल्स से सौरभ यादव दो बार हैट्रिक लेने से चूकने के बावजूद उन्होंने 37 रन देकर पांच विकेट लिए। दो विकेट दिव्यांशु पाण्डेय और एक विकेट युवराज यादव ने लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर के ओपनर समन्वय (14) को शौर्य सिंह ने सत्यम के हाथों कैच करवाया पहला झटका दिया। दूसरा विकेट सुमित सिंह (21) का गिरा, कृतज्ञ की गेंद पर शौर्य ने उनका कैच लपका। प्रियांशु और अमित पचारा ने टीम के स्कोर को 50 रन पर पहुंचाया। 89 रन पर पहले प्रियांशु (40) को मीशम अब्बास ने अर्पित के हाथों कैंच करवाया, अगली गेंद पर मीशम ने मो. शारिम (0) को पवेलियन भेजा। पांचवें विकेट के रूप में दिव्य प्रकाश (8) मीशम का शिकार हुए। जबकि 108 के स्कोर पर अमित पचारा (19) को शौर्य ने सटीक थ्रो से रन आउट किया।
वहीं 129 रनों पर सातवां विकेट साहिल (16) का गिरा। इसके बाद दिव्यांशु यादव ने नाबाद 13 और सौरभ यादव ने नाबाद 10 रन बनाते हुए टीम को 20 ओवर में सात विकेट पर 146 रनों तक पहुंचाया। कानपुर प्राइम इंडियंस की तरफ से मीशम अब्बाल ने तीन, कृतज्ञ ने दो, शौर्य सिंह ने एक विकेट लिया।