Kanpur । डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्व. धारा रानी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-16 में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में लक्ष्मी हजारिया इलेवन ने विक्टोरी वाइपर्स को 23 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में यूनिक स्पोर्ट्स इलेवन ने दिनेश मिश्रा इलेवन को 33 रन से हराया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर पहले मैच में लक्ष्मी हजारिया इलेवन ने 18.1 ओवर में 77 रन बनाए। इसमें राघवेंद्र पाल ने 27 व मृदुल सिंह ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रह्लाद ने पांच, हर्ष तिवारी व सोनू ने दो-दो को आउट किया। जवाब में विक्टोरी वाइपर्स की पूरी टीम 9.1 ओवर में 54 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें हर्ष तिवारी ने 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मोहित कुमार, मो. उमर ने तीन-तीन व मृदुल सिंह ने एक को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच मो. उमर को चुना गया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में यूनिक स्पोर्ट्स इलेवन ने 20 ओवर में 111 रन बनाए। इसमें वंश गुप्ता ने 39, नितिश ने 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास कुमार ने तीन, अंबर भारती व अंशुमन दीक्षित ने दो-दो को आउट किया। जवाब में दिनेश मिश्रा इलेवन की पूरी टीम 15.1 ओवर में 78 रन पर ढ़ेर हो गई। इसमें शिखर सिंह ने 24 व अनुभव ने 21 रन बनाए, तो गेंदबाजी में पार्थ व प्रिंस ने तीन-तीन और अनिभव ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच प्रिंस को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।