Wednesday, March 26, 2025
HomeखेलKanpur: KPL का बजा बिगुल, आदर्श को खरीदने के लिए मची होड़,...

Kanpur: KPL का बजा बिगुल, आदर्श को खरीदने के लिए मची होड़, सवा लाख में बिके

Kanpur: IPL और UP टी-20 लीग की तर्ज पर शहर में पहली बार आयोजित हो रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का बिगुल रविवार को नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत के साथ बजा। नीलामी जारी है जिसमें अंडर 19 विश्व कप की उपविजेता टीम के खिलाड़ी आदर्श सिंह सबसे महंगे सवा लाख में बीके। उन्हें सीसामऊ फ्रेंचाइजी ने खरीदा।

oplus_34

गैंजेस क्लब में सुबह 11 बजे केपीएल नीलामी की शुरुआत केसीए चेयरमैन डॉ संजय कपूर ने बेल बजाकर की। नीलामी के लिए ऑक्शन एरीना को आईपीएल की तरह सजाया गया था। जिसमें सभी छह फ्रेंचाइजी राउंड टेबल पर अपने स्पॉटिंग स्टाफ के साथ पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के बोली लगाती दिखी। इन सभी खिलाड़ियों की प्रेजेंटेशन देने के लिए स्टेज पर अभिनेत्री श्रृष्टि रोड़े अपने मनमोहक अंदाज में करती दिखी।

oplus_34

नीलामी में 193 खिलाड़ियों को तीन ग्रुप में रखा गया है।ग्रुप-ए व बी में रणजी, बोर्ड ट्राफी समेत केडीएमए लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहेंगे। वहीं ग्रुप-सी में ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रुप-ए के खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30, ग्रुप-बी के 20 तथा ग्रुप-सी में दस हजार रुपये हैं। तीनों ग्रुप में सात-सात अन्य शहरों के भी खिलाड़ी रखे गये हैं।

oplus_2

केपीएल की फ्रेंचाइजी कानपुर प्राइम इंडियन गोविंद नगर, कैंट स्पाट्ंस, सीसामऊ सुपर किंग्स, गंगा बिठूर, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर और टीएसएच ब्लास्टर आर्यनगर को नीलामी के लिए कुल 7.5 लाख रुपये पर्स मनी दिया गया है, जिसके अंदर ही सभी को अपनी टीम का गठन करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...