Kanpur । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार को योग मैराथन का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता का शुभारंभ विवि के प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, चीफ प्रॉक्टर डॉ.शशिकांत त्रिपाठी, क्रीड़ा सचिव डॉ.प्रभाकर पांडेय,विभागाध्यक्ष डॉ.श्रवण कुमार यादव ने किया।
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पुनीत कुमार प्रथम, अजीत यादव द्वितीय व उमेश निषाद तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में काजल राजपूत पहले, अंकिता यादव दूसरे व छाया गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में 287 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
अंत में प्रति कुलपति ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. आरपी सिंह, डॉ. राम किशोर, डॉ. रंजना गौतम, डॉ. निमिषा सिंह, डॉ. मयूरी, डॉ. सोनाली, डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. सौरभ तिवारी आदि मौजूद रहे।