Saturday, January 25, 2025
HomeकानपुरKanpur : के0 विजेयेंद्र पांडियन ने आयुक्त के कार्यभार संभाला

Kanpur : के0 विजेयेंद्र पांडियन ने आयुक्त के कार्यभार संभाला

जन कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर लाना होगा प्राथमिकता

Kanpur।आई0ए0एस0 के0 विजेयेंद्र पांडियन ने गुरुवार को मण्डलायुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पूर्व मण्डलायुक्त,अमित गुप्ता से कार्यभार लिया। इस अवसर पर श्री पांडियन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 2008 बैच के आई0ए0एस0 के0 विजेयेंद्र पांडियन आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के पद पर भी कार्यरत हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जन कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर लाना है। योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं सुचिता के साथ-साथ समयबद्धता का विशेष ध्यान दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि कानपुर वर्षों से बड़ी औद्योगिक नगरी व उत्तर भारत का मैनचेस्टर रहा है।यही इसकी विशेष पहचान है। इसकी पहचान को अक्षुण्ण बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा।श्री पांडियन इससे पूर्व कानपुर में केडीए उपाध्यक्ष रह चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...