Saturday, January 25, 2025
HomeकानपुरKanpur : उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम और इन्डसइन्ड बैंक के मध्य हुआ...

Kanpur : उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम और इन्डसइन्ड बैंक के मध्य हुआ एमओयू

यूपीएफसी बंधक संपत्तियों की आक्शन पोर्टल से करेगा बिक्री
Kanpur । उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम वित्त पोषित इकाईयों में बन्धक की गयी सम्पत्तियों की नीलामी हेतु ई-आक्शन पोर्टल का गुरुवार को प्रबन्ध निदेशक द्वारा उद्घाटन किया गया। निगम के प्रबन्ध निदेशक के. विजेयेन्द्र पांडियन द्वारा बताया गया कि निगम में वर्तमान में लगभग 800 इकाईयाँ डिफाल्ट हैं।

जिनके द्वारा बन्धक की गयी सम्पत्तियों की बिक्री अभी तक निगम द्वारा आफ लाइन के माध्यम से एस०एफ०सी० एक्ट की धारा-29 के अन्तर्गत की जाती थी। अब निगम उक्त बिक्री/ नीलामी को ई-आक्शन के माध्यम से करेगा, जिससे वसूली की गति तेज एवं पारदर्शी होगी। निगम ने ई-आक्शन पोर्टल के सुचारु संचालन हेतु इन्डसइन्ड बैंक के साथ एम०ओ०यू० हस्ताक्षर किया है।विस्तृत जानकारी हेतु निगम की वेबसाइट “www.upfcindia.com” पर विजिट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...