Saturday, January 25, 2025
HomeकानपुरKanpur : महापौर आपके वार्ड अभियान: गीता पार्क पहुंची महापौर अतिक्रमण देखकर...

Kanpur : महापौर आपके वार्ड अभियान: गीता पार्क पहुंची महापौर अतिक्रमण देखकर रह गई हैरान

खड़े होकर साफ करवाया पार्क,शिविर में आई 42 शिकायतें 9 का मौके पर हुआ निस्तारण

Kanpur ।महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जब महापौर प्रमिला पांडेय नेहरू नगर के गीता पार्क पहुंचीं तो वहां पर हुए अतिक्रमण को देखकर हैरान रह गईं..दरअसल शहर के बीचो-बीच बने इस बड़े पार्क पर कबाड़ियों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया था.और पक्के निर्माण बनाकर वहां बस गए थे..इलाके के लोगों ने महापौर को बताया कि दिन भर यहां पर अराजक तत्व अपना अड्डा जमाए रहते हैं…और शाम होते ही यहां पर नशेबाज आ जाते हैं और महिलाओं पर छीटाकशी करते हैं..जिस पर महापौर ने तत्काल बुलडोजर मंगवा कर करीब आधा दर्जन से ज्यादा पक्के निर्माण ध्वस्त करा दिए..कार्रवाई के समय बजरिया थाने की फोर्स भी नेहरू पार्क में मौजूद थी।

अतिक्रमणकारियों ने पार्क की दीवार को कई जगहों से तोड़कर बस्ती से जोड़ लिया था…जिस पर महापौर ने पार्क की तोड़ी गई दीवार को खुद खड़े होकर चुनवा दिया।महापौर ने चौकी इंचार्ज नेहरू नगर से कहा कि गीता पार्क में शाम होते ही गश्त लगाएं.. इतना ही नहीं निरीक्षण में महापौर ने पाया कि पार्क के अंदर रामलीला मंचन के कलाकारों के लिए एक कमरा बनवाया गया था।जिसमें अराजक तत्वों के द्वारा ताला लगाकर पूरी तरह कब्जा कर लिया गया था।जिस पर महापौर ने ताले को तुड़वाकर वहां पर साफ कराने और उद्धान की तरफ से अपना ताला लगाने के निर्देश दिए।पार्क के अंदर बकायदा पार्किंग बनाकर बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी की जा रही थीं।जिसको मौके से हटाने को कहा.गया।शिविर में 42 समस्याएं आईं जिस पर लाइटिंग साफ सफाई की 9 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।समाधान शिविर में महिलाओं ने बताया कि राशन में जमकर धांधली हो रही है।और उनको पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है।

जिस पर महापौर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को कोटेदार सुधीर कुमार के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।महापौर ने बताया कि एक हफ्ते बाद फिर से वो इस गीता पार्क का निरीक्षण करने आएंगी..आपको बता दे कि वार्ड 6 महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रामलीला पार्क कारवालों नगर में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...