Kanpur । इंडोनेशिया कीपुरुष व महिला क्रिकेट टीमों को 20 दिवसीय प्रशिक्षण देकर कानपुर लौटे बीसीसीआई कोच विकास यादव का गुरुवार को सम्मान किया गया। कानपुर साउथ मैदान में गुरुवार को विकास यादव को जेएनटी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

इंडोनेशिया में विकास ने जहां मुख्य कोच के रूप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया वहीं उनके सहयोगी के रूप में श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के कोच शामिल रहे। विकास यादव जेएनटी संस्था के मुख्य कोच के रूप में लंबे समय से शामिल हैं। इसीलिये आज संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
इस मौके पर केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, यूपीसीए से अहमद अली खान तालिब, राहुल सप्रू, शिव कुमार, अमित मिश्रा व दिनेश उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आयुष तिवारी ने किया।