Kanpur । केसीए की केडीएमए जूनियर डिवीजन के पहले मैच में कैंपस आईआईटी ने ग्रीनपार्क हॉस्टल को छह रन से मात दी। दूसरे मैच में गांधीग्राम ने वैदिक यूनियन को छह विकेट से हराया। तीसरे मैच में स्पोर्टिंग यूनियन ने कानपुर जिमखाना को 34 रन से पराजित किया। चौथे मैच में पैरामाउण्ट क्रिकेट क्लब ने कानपुर इग्लेट को सात विकेट से रौंदा। पांचवें मैच में स्पार्क क्रिकेट क्लब ने किंग्स इलेवन को 126 रन से करारी मात शिख्स्त दी।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में कैंपस आईआईटी ने 40 ओवर में पांच विकेट पर 217 रन बनाए। इसमें शुभ यादव ने 110 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, तो तरुण कुमार ने 69 रन बनाए, तो गेंदबाजी में करन सिंह यादव और राघव ने दो-दो को आउट किया। जवाब में ग्रीनपार्क हॉस्टल की पूरी टीम 39.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। टीम से तानिश राठौर ने सर्वाधिक 77 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सौरभ शर्मा, आरव व विवेक ने तीन-तीन विकेट झटके।
पीएसी मैदान पर दूसरे मैच में वैदिक यूनियन ने 37 ओवर में चार विकेट पर 152 रन बनाए। टीम से असित ने सर्वाधिक 83 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में तुषार ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गांधीग्राम की टीम ने 27 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अमेंद्र ने 46 व एसटी हुसैन ने 40 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनमोल ने दो को आउट किया। रामलखन भट्ट मैदान पर तीसरे मैच में स्पोर्टिंग यूनियन ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 276 रन बनाए।
टीम से अभिजीत ने 52 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में कार्तिक ने तीन, सचिन, अतुल, युवराज व यशराज गुप्ता ने एक-एक को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर जिमखाना की पूरी टीम 39 ओवर में 242 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से आदित्य ने 84 व अनुराग पाल की 72 रन की पारी बेकार गई, तो गेंदबाजी में नितिन तिवारी ने चार, अभिजीत सिंह ने तीन, हिमांशु ने दो को आउट किया। राहुल सप्रू मैदान पर चौथे मैच में कानपुर इग्लेट ने 34.5 ओवर में 174 रन बनाए।
टीम से राजवीर सिंह ने 56 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में हर्ष दुबे, एम अंसारी, अमित व आर्यन अहमद ने दो-दो को आउट किया। जवाब में पैरामाउण्ट क्रिकेट क्लब ने 32.4 ओवर में तीन विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अंश रावत ने 76 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सत्य प्रकाश ने दो को आउट किया।
जेम्स मैदान पर पांचवें मैच में स्पार्क क्रिकेट क्लब ने 29.5 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन बनाए। टीम से रवि यादव ने 46, हर्ष राजपूत ने 44 रन बनाए, तो गेंदबाजी में पवन ने तीन, रेहान ने दो को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन की टीम 19.2 ओवर में 83 रन पर सिमट गई। इसमें सुमित ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अम्बुज यादव ने चार को आउट किया।