Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की केडीएमए क्रिकेट लीग में ग्रीनपार्क स्टेडियम ने स्टार क्लब को
दो विकेट से हराया। जीत में मयंक पाल ने अर्द्धशतकीय खेलने के साथ ही दो विकेट अपने नाम किए।ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में स्टार क्लब ने 37.4 ओवर में 167 रन बनाए।
टीम से पीयूष सिंह ने 43, सन्नी ने 29 व आर्यमान ने 23 रन बनाए, तो गेंदबाजी में निखिल ओझा ने तीन, मयंक पाल व नीरज कुमार ने दो-दो और करन यादव ने एक को आउट किया। जवाब में ग्रीनपार्क हॉस्टल की टीम ने 37 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
जीत में मयंक पाल ने 60 रन की अर्द्धशतकीय पारी व तनिष राठौर ने 40 रन बनाए,तो गेंदबाजी में नीरज यादव ने चार व राहुल वर्मा ने तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच ग्रीनपार्क हॉस्टल के मयंक पाल को दिया गया।