Kanpur । कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित छठवीं स्व. ओमप्रकाश पाठक स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। इसके प्रीक्वार्टरफाइनल मैच में केसीए की टीम ने आगरा इलेवन को 23 रन से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। कन्नौज स्थित केके बोर्डिंग मैदान पर खेले गए मैच में केसीए एकादश ने 25 ओवर में सात विकेट पर 212 रन बनाए।
इसमें अमन यादव ने 83 रन, सुधांशु चौरसिया ने 67 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आयुष चौधरी ने तीन को आउट किया। जवाब में आगरा इलेवन की टीम 25 ओवर में सात विकेट पर 189 रन बनाए। इसमें तनिष्क अग्रवाल ने 72 रन व साहिल गुप्ता ने 45 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मो. शारिम ने तीन व अनुज पाल ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अमन यादव को चुना गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।