इप्सिता का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हुआ और उत्तर प्रदेश की बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व भी करेंगी
Kanpur । आल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सीएसजेएमयू की छात्रा इप्सिता विक्रम ने रजत पदक जीतकर शहर का मान बढ़ाया है। इप्सिता विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है। छात्रा स्पोर्ट्स कोटा से विवि में निःशुल्क पढ़ाई कर रही है। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने मक्केबाज इप्सिता और कोच नरेंद्र व अथक पटेल को बधाई दी।
भटिंडा के गुरु काशी विश्वविद्यालय में चल रही आल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सीएसजेएमयू की छात्रा इप्सिता ने 81 किग्रा भारवर्ग में हिस्सा लिया था। जिसमें इप्सिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है। इस पदक के साथ ही इप्सिता का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है। साथ ही इप्सिता विक्रम सीनियर महिला नेशनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व भी करेंगी।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि यूनिवर्सिटी में आइए और खेलिए। हम आपको बेस्ट स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और फैसिलिटी प्रदान करेंगे। खेल नीति के अनुसार, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को योग्यता के हिसाब से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।