Kanpur: स्कॉलर मिशन स्कूल में तीन दिवसीय केएसएस इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 नवंबर तक किया गया। जिसमें 11 स्कूल के 141 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में चिन्टल्स स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जिसने तीन वर्गों में पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि स्मृता धवन, नेहा गोयल व विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. रीता सक्सेना ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
- जूनियर बालक वर्ग में डीपीएस आजाद नगर ने पहला, चिन्टल्स स्कूल ने दूसरा तथा श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर एवं नर्चर इंटरनेशनल स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
- जूनियर बालिका वर्ग में चिंटल्स स्कूल ने पहला, डीपीएस आजाद नगर ने दूसरा, गुरु नानक मॉडल स्कूल एवं नर्चर इंटरनेशनल स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
- सीनियर बालक वर्ग में चिन्टल्स स्कूल ने पहला, नर्चर इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा तथा डीपीएस आजाद नगर एवं एलन हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया।
- सीनियर बालिका वर्ग में चिन्टल्स स्कूल ने पहला, जय नारायण विद्या मंदिर ने दूसरा तथा डीपीएस आजाद नगर एवं गुरु नानक मॉडल स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया।