लगातार तीसरी हार के साथ आर्यनगर की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त
Kanpur । आदर्श सिंह की 91 रनों की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर सीसामऊ सुपरकिंग्स ने गुरुवार रात दूसरे मुकाबले में टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर को छह विकेट से रौंदकर कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के अपने तीसरे मैच में पहली जीत हासिल की।वहीं लगातार तीसरी हार के साथ ही टीएसएच ब्लास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है। इस मुकाबले में टीएसएच ब्लास्टर्स ने 158 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे सीसामऊ सुपरकिंग्स ने मात्र 15.5 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर जीत के साथ अपना खाता खोला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीसामऊ सुपरकिंग्स ने कप्तान आदर्श सिह के 49 गेंदों में छह चौकों व सात छक्कों की मदद से खेली गयी 91 रनों की धुआंदार पारी के दम पर केपीएल में जीत का स्वाद चखा।आदर्श के अलावा देवाशीष ने 21, सत्यम पाण्डेय ने नाबाद 18, सुधांशु चौरसिया ने 15 रनों का योगदान किया। टीएसएच आर्यनगर से नमन तिवारी, देवांश चतुर्वेदी, हिमांशु और जेबान अंसारी ने एक-एख विकेट लिया।
शुरुआती दो मैच हार चुकी टीएचएस ब्लास्टर्स आर्यनगर के बल्लेबाजों ने पिछली हार से सबक लेते हुए इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन कर 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया।
टीम से अभिषेक यादव ने 41, हर्षित सिंह ने 34, नमन तिवारी ने 17, कप्तान सतनाम सिंह ने 14, विदित जोशी ने 13 और सौरभ दिवाकर ने 12 रन बनाए। सीसामऊ सुपरकिंग्स से अंकुर पवार और सत्यम पाण्डेय ने 2-2, किशन सिंह ने एक विकेट लिया। टीम के चार बल्लेबाज रन आउट हुए।