10,11और12 जनवरी को वृन्दावन में आयोजित होगा उत्सव
कल सिरकी मोहाल मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा
नागपुर का शिव गर्जना बैंड होगा आकर्षण का केंद्र
Kanpur ।श्री राणी सती दादी परिवार मंगल समिति पच्चीसवां मंगल महोत्सव 10.11,12 जनवरी को वृन्दावन लान मेंबड़े धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। उत्सव संयोजक सुनील जालान व अध्यक्ष अखिल खेतान ने बताया कि इस वर्ष हम श्री दादी जी का रजत जयन्ती मंगल महोत्सव मना रहे हैं। जिसमें अबकी बार श्री दादी जी का श्रृंगार एवं पंडाल की साज सज्जा कलकत्ता से आये सुप्रसिद्ध एवं वरिष्ठ अनुभवी 25 कारीगरों द्वारा लगभग 20 दिनों से की जा रही है।
अद्भुत श्रृंगार में श्री दादी जी राजस्थानी परिधान में आकर्षक महल में विराजित होंगी तथा विष्णु भगवान के 10 अवतारों के साथ गिरिराज धरण जी एवं श्री राधा बल्लभ जी भी भक्तों को दर्शन एवं आशीर्वाद देंगे*
उत्सव संयोजक आशीष गोयल ने बताया कि उत्सव का *शुभारभ 10 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे सिरकी मोहाल दादी जी मन्दिर में महाभिषेक से होगा तत्पश्चात् 351 महिलाओं द्वारा मंगल कलश शोभा यात्रा निकलेगी। यात्रा सिरकी मोहाल मन्दिर से सिरकी मोहाल, काहूकोठी, बिरहाना रोड होते हुए वृन्दावन लॉन माल रोड कानपुर पहुंचेगी। *कलश शोभायात्रा का विशेष आकर्षण कानपुर मे प्रथम बार नागपुर से आये शिव गर्जना बैण्ड होगा।
महामंत्री श्रीनाथ जालान ने बताया कि 11 जनवरी को उत्सव स्थल में श्री दादी जी की भव्य अलौकिक झांकी, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योति के प्रज्जवलन के साथ श्री कृष्ण कुमार तुलस्यान अपने मधुर कण्ठ से श्री दादी जी का मंगल पाठ आरम्भ करेंगे* मंगल पाठ के मध्य श्री दादी जी के जन्म, पाठशाला में विद्यार्जन, विवाह, *दादी परिवार की महिला सदस्याओं द्वारा मुकलावा श्री दादी जी को भेंट किया जायेगा। उत्सव के समापन पर मुकलावा का सामान जिसे गरीब कन्या के विवाह हेतु दिया जायेगा* लीलाओं का चित्रण बच्चों द्वारा किया जायेगा। तत्पश्चात् रात्रि में 13 विशेष चुनड़ी दादी जी को कुंवर तेजस राणा एवं अभिषेक शर्मा के द्वारा संगीतमयी वातावरण में नृत्य करते झूमते हुए दादी जी को अर्पित की जायेगी।
12 जनवरी 2025 अपरान्ह 1 बजे से दिल्ली से आ रही निकुंज कामरा द्वारा रसमय राधा कृष्ण भजन प्रवाह किया जायेगा। *सायं 6 बजे से मीठे भजनों की रसफुहार पुनः प्रारम्भ होगी जिसमें श्री प्रियंका गुप्ता हैदराबाद, शीतल पाण्डे-दिल्ली अपनी प्रस्तुति से रिझायेंगे तथा उपस्थित अपार जन समूह पर दादी भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। रात्रि 9 बजे से कोलकाता से आये श्री केशव मधुकर एवं अन्य कलाकारों के साथ श्याम नाम की पगली नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे एवं भजनों के द्वारा दादी जी का गुणगान किया जायेगा।
दादी उत्सव का समापन श्री दादी जी की महाआरती के साथ होगा। तत्पश्चात् मंगल कलश प्रसाद का वितरण होगा एवं चुनड़ी चढ़ाने वाले परिवारों को लाटरी के माध्यम से चुनड़ी वितरण होगा। प्रेसवार्ता में मनोज कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष. महामंत्री,पदम जालान-मंत्री, राम औतार झूरिया-कोषाध्यक्ष, राजेश बेरीवाल,साकेत रुंगटा,अंशुमान सकसरिया,अरुण लूंडिया,धर्मेन्द्र जालान,ज्ञानेन्द्र विश्नोई मुख्य रुप से उपस्थित रहे।