विहिप अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार होंगे शामिल
Kanpur।युग दधीचि देहदान संस्थान आगामी 12 जनवरी को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में देहदानियों की स्मृति में वंदन समारोह का आयोजन करेगी समारोह में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार होंगे।इसकी जानकारी देते हुए युग दधीचि देहदान संस्थान के संयोजक मनोज सेेंगर ,राजीव महाना,डॉ प्रदीप दीक्षित ने बताया कि समारोह मेें उन 24 देहदानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, जिनके पार्थिव शरीर साल 2024 में दान किए गए हैं।इस दौरान समारोह का शुभारंभ स्मृति कलश का पूजन करते हुए किया जाएगा, देहदानियों के परिजनेां को स्मृति चिंह, अंगवस्त्र आदि से सम्मानित करते हुए बताया जाएगा कि देहदान से बड़ा और कोई दान नहीं है।
क्योंकि यह मानवता के कल्याण के लिए किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि साल 2003 से शुरू किए गए अभियान के तहत अब तक 292 मृत शरीरों को विभिन्न मेडिकल कॉलेज में दान किया जा चुका है, इसके अलावा तीन हजार 600 से अधिक लोग देहदान का संकल्प ले चुके हैं।