Wednesday, March 26, 2025
HomeखेलIndore : रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बने कप्तान, पूर्व कप्तान...

Indore : रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बने कप्तान, पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दी बधाई

Indore। इन्दौर के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के नए कप्तान बनाए गए हैं। विराट कोहली के मना करने और फाफ डू प्लेसिस के टीम से बाहर होने के कारण आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार को टीम की कप्तानी सौंपी है। बता दें कि रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी की थी।

विराट कोहली ने रजत को बधाई देते हुए कहा है कि आप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह से आप आगे बढ़े हैं, आपने पूरे देश में प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है। मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके पीछे खड़े होंगे। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। यह देखना कि कौन फ्रैंचाइजी को आगे ले जाएगा, आपके लिए बहुत बड़ा सम्मान है।

मुझे भरोसा है कि आप आगे बढ़ते रहेंगे। वहीं आरसीबी के कप्तान चुनें जाने पर रजत ने सोशल साइट्स पर पोस्ट करते कहा है कि उनकी कप्तानी का तरीका थोड़ा अलग है। मैं ज्यादा शांत हूं और मुझे परिस्थिति का पता रहता है कि क्या जरूरत है और क्या नहीं। मैं ज्यादा जाहिर नहीं करता हूं और दबाव की स्थिति में घबराता भी नहीं हूं और यही मेरी ताकत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...