Saturday, December 14, 2024
HomeIndia NewsDelhi : आतंकी पन्नू ने दी राम मंदिर उड़ाने की धमकी, हिंदुत्ववादी...

Delhi : आतंकी पन्नू ने दी राम मंदिर उड़ाने की धमकी, हिंदुत्ववादी विचारधारा की हिला डालेंगे नीव

Share

Delhi । खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का नया वीडियो सामने आया है। वो इस वीडियो में राम मंदिर को लेकर धमकी देता दिखाई दे रहा है। पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है। जारी किए गए वीडियो के माध्यम से पन्नू राम मंदिर के अलावा अन्य हिंदू से जुड़े धार्मिक स्थलों पर हिंसा भड़काने की धमकी दे रहा है। गौरतलब है कि पन्नू ने इससे पहले भी वीडियो के माध्यम से भारत और हिंदुओं को धमकी दी है। इसके अलावा वो कई दफा एयर इंडिया प्लेन को उड़ाने की धमकी दे चुका है। बता दें, सिख फॉर जस्टिस नामक आतंकी संगठन का चीफ पन्नू अमेरिका में रहा है। दिवाली के दिन कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले में भी पन्नू के संगठन का हाथ था।

खालिस्तानी पन्नू ने क्या कहा?

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा, “16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी। हम हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे।“बता दें, इस वीडियो के बैकग्रांउड में राम मंदिर के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी चलती दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, पन्नू ने ये वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन में शूट किया है। इससे पहले भी पन्नू भारत के खिलाफ जहर उगल चुका है। कुछ दिनों पहले ही उसने एयर इंडिया के एयरप्लेन पर चढ़ने से लोगों को मना किया था। इसके अलावा उसने कनाडा में तैनात भारतीय राजदूत को भी धमकी दी थी। बता दें, भारत ने पन्नू को भगोड़ा और आतंकी घोषित कर रखा है। समय-समय पर पन्नू भारत में हिंसा के लिए लोगों को भड़काने में लगा रहता है।

हिंदू मंदिर पर हमले में था हाथ

दिवाली के मौके पर ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के पीछे पन्नू के संगठन का नाम सामने आया। इसी ने खालिस्तानी समर्थकों को मंदिर के पास प्रदर्शन के लिए भेजा था। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी। हालांकि, इश तस्वीर के बाहर आने के बाद कनाडा सरकार को पूरे दुनिया के लोगों ने लताड़ लगाई थी। हालांकि, खालिस्तानी पन्नू एक बार फिर भारत को धमकी देता दिखाई दे रहा है। बता दें, पन्नू को साल 2020 में भारत ने आतंकी घोषित कर दिया था। हालांकि, अभी वो अमेरिकी नागरिक बन चुका है।

https://parpanch.com/kanpur-vssd-and-jagran-stand-first-in-inter-college-chess/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now