Wednesday, January 15, 2025
HomeखेलCricket: होटल के बाहर मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आये चहल

Cricket: होटल के बाहर मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आये चहल

Cricket : भारतीय टीम से बाहर चल रहे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की जिंदगी में आजकल सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।पत्नी धनश्री वर्मा से उनके अलगाव की खबरें आ रही हैं।

चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी की थी पर अब इन दोनो के संबंधों में दूरी आ गयी है। इसका संकेत इससे मिलता है कि दोनो ने ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।

चहल ने अपनी पत्नी के साथ वाली तस्वीरें भी हटा दीं हैं। वहीं अब मुंबई के एक होटल के बाहर चहल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे हैं जिससे भी अफवाएं बढ़ रही हैं।

रिपोर्ट के अनुसार चहल ने फोटोग्राफर्स को देखकर अपना चेहरा छुपाने का प्रयास कर रहे थे पर उनकी तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई।

तस्वीर में चहल सफेद टी-शर्ट और बैगी जींस में थे, और उनका चेहरा ढका हुआ था। वहीं मिस्ट्री गर्ल स्वेटशर्ट और काली जींस में नजर आयी।

चहल के साथ ये मिस्ट्री गर्ल कौन थी। ये अभी तक पता नहीं चला है।
चहल और धनश्री की शादी में परेशानी की बातें साल 2022 से ही आ रही हैं।

धनश्री ने जैसे ही अपने नाम के आगे से चहल का नाम हटा दिया था। इसी के बाद से उनके बीच मतभेद की अटकलें लगने लगी थीं।

इन अफवाहों के बीच धनश्री ने साथ मीडिया पर लिखा , पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन रहे हैं।

सबसे परेशान करने वाली बात है बिना तथ्य-जांच के आधारहीन लेखन और नफरत फैलाने वाले गुमनाम ट्रोल्स द्वारा मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा, नकारात्मकता ऑनलाइन आसानी से फैलती है, लेकिन दूसरों का उत्थान करने के लिए साहस और करुणा की आवश्यकता होती है।

मैं अपने सत्य पर ध्यान केंद्रित करने और अपने मूल्यों को थामे रखते हुए आगे बढ़ने का विकल्प चुनती हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...