New Delhi । सोशल मीडिया पर कश्मीर में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के एक साथ घूमने की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। फोटों में कभी उन्हें लेक के किनारे दिखा जा रहा है, तब कभी एक साथ क्रिसमस मनाते हुए दिख रहे है। कुछ फोटों में शमी और सानिया ने दुबई में नए साल का एक साथ जश्न मनाते हुए दिख हरे है। दोनों की फोटोज एक साथ आने से दोनों के फैंस ने अनुमान लगाया कि वह जल्द शादी कर सकते हैं। इस बीच खुलासा हुआ है कि शमी और सानिया की उक्त तस्वीरें एआई से तैयार की गई हैं। दुबई के अलावा कश्मीर में सानिया और शमी की तस्वीरें इसतरह से तैयार की गई थी।
बता दें कि शमी चोट के कारण टीम इंडिया से एक साल बाहर रहे, लेकिन इस महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वापसी करने वाले हैं। शमी की शादी पूर्व आईपीएल चीयरलीडर मॉडल हसीन जहां से हुई। हसीन ने शमी पर गंभीर आरोप लगाए हुए हैं, जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। वहीं, सानिया पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से पिछले साल तलाक लेने के कारण चर्चा में है। सानिया फिलहाल अपने बेटे इजहान मिर्जा के साथ दुबई और हैदराबाद में रह रही हैं।
बहरहाल, सानिया फिलहाल अपनी शानदार टेनिस करियर के बाद खेल जगत में योगदान जारी रखा है। रिटायरमेंट के बाद वह अपनी टेनिस एकेडमी चला रही हैं, जहां वह नई पीढ़ी को टेनिस की ट्रेनिंग देती हैं और अपना अनुभव शेयर करती हैं। इसके अलावा वह टेनिस कमेंट्री भी करती हैं, जिससे उन्हें खेल की गहरी समझ और दर्शकों तक अपनी आवाज पहुंचाने का मौका मिलता है। बीते दिन सानिया ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी जिसकी खूब चर्चा हुई थी। इस स्टोरी में उन्होंने जिंदगी में खुश रहने की बात कही।