Wednesday, January 15, 2025
HomeखेलNew Delhi : कीर्ति आजाद ने डीडीसीए पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

New Delhi : कीर्ति आजाद ने डीडीसीए पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

New Delhi । पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। डीडीसीए अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल कीर्ति आजाद ने डीडीसीए अधिकारियों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से मिले लगभग 140 करोड़ रुपए का केवल एक हिस्सा ही खर्च किया।

वहीं वर्तमान अध्यक्ष रोहन जेटली सहित डीडीसीए के मौजूदा पदाधिकारियों ने अभी तक आजाद के आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है। डीडीसीए की बैलेंस शीट के अनुसार राज्य इकाई को पिछले वित्तीय वर्ष में बीसीसीआई से 70 करोड़ रुपये की अनुदान आय प्राप्त हुई जबकि आईपीएल आय, बीसीसीआई से मैच फीस और अंतरराष्ट्रीय मैचों की टिकट बिक्री सहित अन्य स्रोतों से उसे लगभग 67 करोड़ रुपए की कमाई हुई।

वहीं आजाद ने यह भी आरोप लगाया कि डीडीसीए ने फ्लडलाइट लगाने पर 17.5 करोड़ रुपए खर्च किए जबकि अहमदाबाद में इससे बहुत बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने केवल साढ़े 7 करोड़ रुपए में लाइट लग गयी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डीडीसीए 19 करोड़ रुपए में 8 लिफ्ट लगा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां कोई स्वीमिंग पूल, कोई बैडमिंटन कोर्ट और बार या लाउंज नहीं है। सदस्य इससे बेहतर के अधिकारी हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के नवीनतम सत्र के लिए 84 संभावित खिलाड़ियों को चुनने पर भी सवाल उठाया। आजाद ने कहा कि 84 खिलाड़ियों में से 34 खेले। 30 सदस्यीय टीम अंडर-19 प्रतियोगिता के लिए गई। क्या आपने ऐसा कहीं सुना है? टीम में आमतौर पर 15 खिलाड़ी होते हैं। आजाद ने कहा कि अगर वह अध्यक्ष बने तो शहर में नौ अकादमियां खोलेंगे जिससे प्रतिभाएं सामने आ सकें।
आजाद ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि डीडीसीए को बीसीसीआई से हर साल 140 करोड़ रुपए मिलते हैं, लगभग 12 करोड़ रुपए प्रति माह और 40 लाख रुपए प्रतिदिन। संघ को जो अनुदान मिला उसका सही इस्तेमाल नहीं हुआ है।

क्रिकेट पर केवल 7 करोड़ रुपए खर्च किए गए। बाकी पैसा कहां जा रहा है ये नहीं बताया गया है। डीडीसीए के चुनाव 13 से 15 दिसंबर तक होने हैं वहीं परिणाम 16 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

https://parpanch.com/new-delhi-sindhu-met-prime-minister-modi-and-invited-him-for-marriage/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...