Sunday, April 27, 2025
HomeभारतNashik : छात्रों के स्कूल बैग में ड्रग्स, कंडोम और चाकू का...

Nashik : छात्रों के स्कूल बैग में ड्रग्स, कंडोम और चाकू का क्या काम, प्रिंसिपल ने अभिभावकों को बुला लगाई क्लास

Nashik। महाराष्ट्र के नासिक जिले से स्कूली बच्चों के बैग से कंडोम और चाकू जैसी आपत्तिजनक चीजें मिलने की चौंकाने वाली खबर है। दरअसल स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों के स्कूल बैग की अचानक जांच की थी, जिसमें यह सब देख वो भी दंग रहे गए और फौरन ही अभिभावकों को बुला उनकी क्लास लगाते हुए बच्चों पर ध्यान देने की नसीहत भी दे डाली। इस घटना की अब क्षेत्र में जोर-शोर से चर्चा हो रही है।

यह हैरान करने वाली खबर नासिक से महज 40 किलोमीटर दूर घोटी इलाके के जनता विद्यालय और हायर सेकेंडरी स्कूल से निकल कर आई है। जानकारी अनुसार स्कूल के प्राचार्य ने जब छात्रों के स्कूल बैग की अचानक जांच की तो उन बच्चों के बैग से ऐसी चीजें निकलीं जिन्हें देखकर सभी दंग रहे गए। स्कूल बैग की सरप्राइज जांच में प्रिंसिपल को बच्चों के बैग से विभिन्न तरह की ड्रग्स, चाकू, फाइटर्स और कंडोम जैसी आपत्तिजनक चीजें मिलीं।

जब यह बात प्रिंसिपल ने स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों समेत अभिभावकों को बताई तो वो भी सुनकर दंग रहे गए। इस घटना ने स्कूल प्रशासन और बच्चों के माता-पिता समेत संपूर्ण शिक्षा जगत को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त स्कूल मराठा विद्या प्रसारक समाज द्वारा संचालित है, जो कि प्रसिद्ध संस्थान है। ऐसे में अन्य स्कूलों और संस्थानों के बच्चे क्या कर रहे होंगे, बड़ा सवाल है।

अचंभिंत करने वाली इस घटना के बाद स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रों के माता-पिता को स्कूल बुलाया और उनके बच्चों की करतूत की जानकारी देते हुए क्लास लगा दी। प्रिंसिपल ने उपस्थित अभिभावकों को सख्त हिदायत दी कि वो अपने बच्चों को स्कूल भेजकर निश्चिंत न हो जाएं, बक्लि स्कूल के बाद की गतिविधियों पर भी नजर रखें।

नाई बुला कटवा दिए बड़े बाल
स्कूल बैग जांच के दौरान प्रिंसिपल ने कुछ छात्रों के बड़े लंबे और स्टाइलिश बालों पर भी आपत्ति जताई और तुरंत ही स्कूल में एक नाई को बुलवा भेजा। प्रिंसिपल ने छात्रों के बढ़े हुए बालों को कटवा दिया और आगे भी इसी तरह से रहने के सख्त निर्देश दिए। इस घटना को लेकर अब क्षेत्र में चर्चाएं हो रही हैं, वहीं बच्चों की बिगड़ी आदतों को लेकर अभिभावकों ने भी चिंता जाहिर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...