Kanpur ।श्री बजरंग भक्त परिवार मण्डल द्वारा पनकी हनुमान जी बाबा के दरबार तक की पारिवारिक संगीतमय पदयात्रा महंत श्जितेन्द्र दास के पावन सानिध्य में 29 दिसम्बर को बादशाहीनाका चौराहा से प्रातः 8 बजे निकाली जायेगी। यात्रा में हनुमान जी की भव्य प्रतिमा दर्शन की झाँकी के साथ श्रद्धालु भक्तजन श्री राम नाम का गुणगान करते हुये बाबा की ध्वज पताका लिये हुये प्रस्थान करेंगे। यात्रा कर शुभारम्भ संसद रमेश अवस्थी द्वारा किया जायेगा।यह जानकारी पत्रकार वार्ता में पंकज अग्रवाल, मनीष दर्पण, विवेक शुक्ला, उत्कर्ष मिश्रा, ज्ञानेन्द्र विश्नोई अमित गुप्ता ने दी।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पनकी दरबार की पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्ष भर में भक्तों के द्वारा जाने- अनजाने में हुयी पुटि की क्षमायाचना एवं नव वर्ष के शुभागमन पर बाबा से देश एवं प्रदेश की खुशहाली के साथ अपने परिवार को भय कष्ट एवं कलुसता से मुक्ति एवं परिवार में सुख शान्ति की कामना करते है।
पदयात्रा का स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत किया जायेगा। बादशाहीनाका हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ होने वाली यात्रा मूलगंज, लाटूश रोड, डिप्टी पड़ाव, चन्द्रिका देशी, जरीब धौकी, दर्शन्पुरवा, फजलगंज, विजयनगर होते हुए पनकी हनुमान जी बाबा के दरबार पहुँचेगी। मण्डल द्वारा बाबा के दरबार को भब्य रूप से सजाया जायेगा एवं छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा। दरबार में श्री बजरंग सोनी एण्ड पार्टी द्वारा बाचा कर संगीतमय सुम्दरकाण्ड का पाठ किया जायेगा। मन्दिर प्रांगण में प्रातः काल से ही मण्डल द्वारा विशाल भण्डारा आयोजित किया जायेगा।