Sunday, February 9, 2025
HomeकानपुरKanpur : मॉडल्स के माध्यम से नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

Kanpur : मॉडल्स के माध्यम से नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

Kanpur ।  बी. एन. एस. डी. शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न मॉडल्स के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आशीष कुमार सिंह (वैज्ञानिक डी.आर.डी.ओ.) ने किया।उन्होंने प्रदर्शनी का भ्रमण किया एवं विद्यार्थियों की मेहनत एवं लगन की सराहना की। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान से क्रियात्मक रूप से सदैव जुड़े रहना चाहिए।

#kanpur

विद्यार्थियों को सभी विषय वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग करते हुए सीखने का प्रयास करना चाहिए। इस प्रकार की उच्चकोटि की विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों की वैज्ञानिक सोच का विस्तार होता है जिससे भविष्य में वे विज्ञान के क्षेत्र में समाजोपयोगी कार्य करते हैं। उनके सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे आयोजनों का होना जरूरी है।

#kanpurइस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत एवं परिचय रसायन विज्ञान के प्रवक्ता श्री अविनाश मेहरोत्रा ने कराया। कार्यक्रम की रूपरेखा जीव विज्ञान की प्रवक्ता सुश्री श्वेता त्रिवेदी ने प्रस्तुत की।आदित्य कुमार सिंह (कक्षा दशम) ने 300 रुपये की लगात से बनाये हुए रेफ्रीजरेटर को प्रदर्शित किया।

श्लोक मिश्रा (कक्षा दशम) ने बायोगैस से इलेक्ट्रीसिटी बनाने का मॉडल, कीर्तिराज (कक्षा दशम) ने ए.सी. हेलमेट बनाया जो धूप में भी चालक को शीतलता प्रदान करेगा, यशमीत भाटिया (कक्षा दशम) ने Automated Breaking System तैयार किया जो रेलगाड़ियो को दुर्घटना से बचाने में बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

सार्थक त्रिपाठी (कक्षा अष्टम) ने सीस्मोग्राफ बनाया जो भूंकप के दौरान उसकी तीव्रता बतायेगा। अविरल गुप्ता एवं वेदान्त सिंह (कक्षा नवम) ने ट्रैफिक लाइट सेन्सर, अजय प्रताप सिंह (कक्षा नवम) ने मैजिकल नम्बर्स का मॉडल बनाया, शिवम यादव (कक्षा चतुर्थ) ने Wind Turbine बनाया।

विद्यालय के छात्रों ने महाकुंभ- 2025 एवं अयोध्या के राम मंदिर की भव्य झकियाँ तैयार की। इस अवसर पर प्रख्यात अधिवक्ता एवं विद्यालय प्रबंधक आदित्य शंकर बाजपेयी, अनिल कुमार बाजपेई (सोपान आश्रम), अमिता गौर, गोपाल जी, दिव्या शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव, विद्यालय के पूर्व उपप्रधानाचार्य अनिल कुमार यादव एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...