फॉर्म हाउस में करता था चौकीदारी, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur । महाराजपुर थाना स्थित धमना गांव के एक फॉर्म हाउस में गुरुवार को अधेड़ की ईंट से सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान रामप्रकाश 55 वर्षीय निवासी जहानाबाद फतेहपुर जनपद के रूप में हुई है। पुलिस ने इलाकाई लोगों से पूछताछ के बाद घटना की जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र सिंह की प्लाटिंग धमना गांव में हो रही है। फतेहपुर जनपद के जहानाबाद निवासी रामप्रकाश (55) वर्षीय उसी प्लाटिंग में 2 वर्षों से चौकीदार था। गुरुवार सुबह चौकीदार रामप्रकाश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा चारपाई पर पड़ा मिला।
मृतक के चेहरे व सिर में चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की ईंट से सिर कूंच कर हत्या कर दी गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।इधर, पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।