Kanpur । इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध उत्तर प्रदेश डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री आशीष बाजपेयी ने बताया कि दूसरा टी-10 महिला डेफ प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। सात से नौ जनवरी के बीच होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश की महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
डेफ यूपी वारियर्स की टीम में कानपुर की प्रियांशी दीक्षित (कप्तान), प्रियंका त्रिपाठी (कानपुर), प्रतिमा मिश्रा (लखनऊ), प्रिया (प्रयागराज) को शामिल किया गया है। इसमें आशू दीक्षित को मैनेजर और आशीष बाजपेयी को कोच बनाया गया है। ये दोनों कानपुर के हैं। वहीं डेफ मुंबई स्टार्स में कानपुर की आराधना कश्यप को शामिल किया गया है।
डेफ बेंगलुरू बादशाह में कानपुर की आराधना वर्मा और प्रयागराज की खुशी मिश्रा को शामिल किया गया है। आशीष बाजपेयी ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को एक लाख रुपये और उप विजेता टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।