Wednesday, February 19, 2025
spot_img
HomeखेलKanpur : यूपी पुलिस ने मेरठ को हराकर ​खिताब पर किया कब्जा
spot_imgspot_imgspot_img

Kanpur : यूपी पुलिस ने मेरठ को हराकर ​खिताब पर किया कब्जा

Kanpur ।कानपुर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में 51वीं सीनियर ओपेन राज्य स्तरीय पुरुष जोन बी कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल व फाइनल मैच हुए। फाइनल मैच में यूपी पुलिस ने शानदार मैच में मेरठ को 29-24 से हराकर ​खिताब पर कब्जा किया।किदवईनगर ​​स्थित डॉ. चिरंजीवलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मुख्य अति​थि किदवईनगर विधायक महेश त्रिवेदी ने ​खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सेमीफाइनल मैच शुरू करवाए।
#kanpur
पहला सेमीफाइनल मैच गाजियाबाद और मेरठ के बीच खेला गया। इसमें मेरठ ने दमदार खेल दिखाते हुए गाजियाबाद को 43-39 के अंक से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि, दूसरा सेमीफाइनल मैच यूपी पुलिस और गौतमबुद्धनगर के बीच खेला गया। इसमें यूपी पुलिस के ​खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गौतमबुद्धनगर को 45-38 अंक से हराकर
फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मैच यूपी पुलिस और मेरठ के बीच रोमांचक और शानदार रहा।
#kanpur
इसमें यूपी पुलिस के ​खिलाड़ियों ने दमदार खेल से मेरठ को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह मलिक व एडवोकेट मो. रियाज खान ने विजेता,उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप्र कबड्डी संघ के सचिव राजेश सिंह,जोन बी प्रभारी सतेंद्र कुमार, यूपी कबड्डी रेफरी कमेटी के चेयरमैन सुरेश सिंह,संरक्षक वीर सिंह गहलौत,अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।संचालन हुमा वकार व भूपेंद्र सचान ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके त्रिपाठी,सचिव रणविजय सिंह, वरिष्ठ अतिथि मो. रियाज खान, रणवीर सिंह मलिक, संतोष बग्गड़,विजय अवस्थी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...