Kanpur ।भारतीय जनता पार्टी में वर्तमान में जिलाध्यक्षों की ताजपोशी को लेकर सबसे ज्यादा जंग छिड़ी है।उत्तर जिलाध्यक्ष दावेदारों की लंबी फौज है. ऐसे में जिलाध्यक्ष पद की रेस में कौन बाजी मारता है, यह देखना दिलचस्प होगा । संगठन और जनप्रतिनिधि के बीच खींचतान के कारण अभी तक उत्तर में मंडल अध्यक्षों की घोषणा नहीं हो पा रही है। जिलाध्यक्ष की दौड़ में वर्तमान अध्यक्ष दीपू पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी के साथ ही पूर्व महामंत्री रह चुके दिलीप गुप्ता दौड़ में शामिल है।
भाजपा में उत्तर जिलाध्यक्ष की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी अभी दीपू पांडेय के पास है. यूं तो दीपू पांडेय की जिलाध्यक्ष के कार्यकाल में भाजपा के कई बड़े सफल आयोजन हुए जिसकी प्रशंसा सीएम योगी ने भी की थी।वही जा लोकसभा चुनाव भाजपा जीती तो सीसामाऊ उपचुनाव में भाजपा को हर मिली थी।दीपू पांडे से विधायकों की नाराजगी उनको भरी पद सकती है।हालांकि, एक सांसद की निकटता के चलते वह दोबारा से जिलाध्यक्ष पद पर अपना दावा ठोंक रहे हैं।इसके साथ ही दूसरे मजबूत दावेदार प्रमोद त्रिपाठी अपने अनुभव और पहुंच का इस्तेमाल कर जिलाध्यक्षी की रेस में बने है।प्रमेाद त्रिपाठी की पार्टी के कई बड़े नेताओं से निकटता है।
वह भाजपा संगठन में कई अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके है । इस बार वह अपने लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं. प्रमोद त्रिपाठी के पक्ष में जो बात कही जाती है वह यह कि उनकी पार्टी के सभी गुटों से निकटता है, ऐसे में अगर ब्राह्मण कोटे में जिलाध्यक्ष का पद जाता है तो अपने संपर्कों के जरिए उनकी मजबूत दावेदारी है।इसी तरह तीसरे दावेदारी में दिलीप गुप्ता भी पूरी जोरदारी से लगे हुए हैं. दिलीप गुप्ता अब तक संगठन में विभिन्न पद संभाल चुके हैं. वैश्य कोटे से होने के नाते दिलीप गुप्ता अपने लिए जोर लगाने में जुटे हैं और विधायकों के जरिए प्रदेश तक पूरा जोर लगाए हुए हैं।