देखे विडीयो,
Kanpur।महापौर का मुस्लिम क्षेत्रों में बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का अभियान मुस्लिम धर्म गुरु की आपत्ति के बाद जारी है सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने भारी पुलिस फोर्स के साथ बेकनगंज पहुंची और यहां वषों से बंद पड़े 3 मंदिरों को खुलवाया। मौके पर मंदिर जीर्ण-क्षीर्ण हालत में मिले। मंदिर में भगवान हनुमान की खंडित मूर्ति मिली।
महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि मंदिरों की स्थिति बेहद दयनीय है। मंदिरों में खंडित मूर्तियां मिल रहीं हैं। शिवलिंग गायब हैं। मंदिरों की साफ-सफाई करा इनको सुरक्षित किया जाएगा। एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।दादा मियां चौराहा से 100 मीटर की दूरी पर संकरे रास्ते से होते हुए हीरामनपुरवा में मंदिर पर कब्जे का पूरा प्रयास किया जा रहा था। यहां मंदिर के आगे शटर लगा दिया गया था
महापौर ने शटर उठावाया तो अंदर मंदिर मिला। मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब था, लेकिन अवशेष पूरी तरह सुरक्षित था। मंदिर के चारों तरफ बड़े पैमाने पर बिल्डिंगों का निर्माण कर दिया गया। हीरामनपुरवा में ही एक दूसरा बंद मंदिर मिला। यहां कुछ दिन पहले हिंदू संगठनों ने पूजा की थी। इसके बाद से यहां पुलिस पिकेट तैनात है। महापौर अंदर घुसी तो यहां भी मूर्तियां खंडित मिली। बाहर की तरफ हनुमान जी की खंडित मूर्ति मिली।इसके बाद महापौर दादा मियां के पास पहुंचीं। यहां भी मंदिर के चारों तरफ अवैध कब्जे मिले। मंदिर का स्ट्रक्चर मिला, लेकिन मूर्तियां नहीं मिली। मूर्तियों के निशान सुरक्षित मिले। महापौर ने अवैध निर्माणों को लेकर रिपोर्ट तैयार कराने के निर्देश दिए ।