Kanpur ।गीता पार्क रामलीला मैदान नेहरू नगर में चल रही शिव महापुराण की कथा के चतुर्थ दिवस में आचार्य योगेश अवस्थी योगीराज महाराज जी ने बताया कि जो राम से द्वेष करता है उसका कल्याण कभी नहीं होता है।
चाहे हजार शिव हजार विष्णु हजार ब्रह्म क्यों ना आ जाए लेकिन जो राम के विमुख है उसका पतन निश्चित है शिव विष्णु ब्रह्मा भी उसका कल्याण नहीं करते हैं इसलिए शिव उपासक राम को जरूर भजें आचार्य जी ने कथा में यह भी बताया कि नारद को भी मोह हो गया था भगवान शिव महापुराण की कथा से उनका मोह दूर हुआ सृष्टि रचना काशी की उत्पत्ति की कथा में बताया की शिव ने काशी को बनाया और उस काशी को शिव जी ने अपने त्रिशूल पर स्थित किया है
जब प्रलय आ जाएगी तब भी काशी रहेगी इसलिए इसको अविमुक्त काशी नाम से जाना जाता है आज की कथा में रमेश चंद्र जौहरी ज्योति त्रिवेदी उषा , रिम्पी पाल गिरीश जौहरी आदि सैकड़ो भक्तों ने कथा का रसपान किया कल कथा के मध्य नर्वदेश्वर शिवलिंग का वितरण किया जाएगा l