आसपास के घरों में भी भरा पानी,डेढ़ घंटे में लाखों लीटर पानी हुआ बर्बाद
Kanpur।नवाबगंज में गंगा बैराज जाने वाली रोड पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब यहां पर पाइप लाइन लीकेज को ठीक करने के दौरान लाइन का वॉल्व अचानक टूट गया।वॉल्व के टूटते ही मेन लाइन से पानी का ऐसा फव्वारा छूटा कि 10 फीट से ज्यादा ऊंचाई तक पानी की धार पहुंच गई।इस दौरान यहां से निकल रही केस्को की ओवरहेड लाइन से भी पानी की धार छूते हुए नजर आयी।बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे तक इसी तरह पानी की बर्बादी होती रही लेकिन कोई भी जिम्मेदार नहीं जागा।
जिसके चलते लाखों लीटर पानी बर्बाद होकर बह गया।इस दौरान सड़क किनारे बने कुछ घरों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।पाइप लाइन से छूटे फव्वारे की वजह से यहां पर वाहनों की कतार भी लग गई।इसके बाद जब गंगा बैराज से पानी की सप्लाई रोकी गई, तब जाकर यहां पर स्थिति सामान्य हो सकी।