पूर्व क्रिकेटर के लिए पेंशन की मांग
कानपुर। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की एपेक्स कमेटी की बैठक में एपेक्स सदस्य अर्चना मिश्रा ने कहा कि रीता डे के कार्यकाल में कई उप्र की महिला क्रिकेटर भारतीय टीम तक खेली हैं। अब उप्र की एक भी खिलाड़ी भारतीय टीम में नहीं शामिल हो पा रही है। ऐसा क्यों। एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सोचना चाहिए। वहीं,एपेक्स सदस्य राहुल सप्रू ने पूर्व क्रिकेटर के लिए पेंशन की बात रखी।
कमला क्लब स्थित यूपीसीए मुख्यालय में लंबे समय के बाद हुई आफलाइन बैठक में एपेक्स कमेटी के सदस्यों के साथ यूपीसीए के शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में यूपीसीए के अध्यक्ष और कमेटी के चेयरपर्सन निधिपत सिंहानिया, उपाध्यक्ष पूर्व क्रिकेटर गोपाल शर्मा, निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता, सीईओ अंकित चटर्जी, रियासत अली सहित कई सदस्य शामिल हुए। बैठक में एपेक्स सदस्य अर्चना मिश्रा ने कहा कि महिला चयन समिति में पुरुष की तरह जूनियर और सीनियर कमेटी होनी चाहिए।
चयन के दौरान कमेटी के प्रमुख मैदान में रहें। जिससे खिलाड़ियों का चयन प्रदर्शन के आधार पर हो सके। टीम में खिलाड़ियों का नाम फाइनल होने के साथ ही उनका फिटनेस टेस्ट जरूर किया जाएगा। पिछले दिनों महिला टीम के साथ चोटिल खिलाड़ी को भेजा गया था। जो गलत है। उन्होंने कहा कि हेमलता काला कई पदों पर कार्यरत हैं, उनका कार्यकाल कितने वर्ष का है और टीम के कोच और चयनकर्ताओं का कार्यकाल लिखित रूप से स्पष्ट होना चाहिए। महिला क्रिकेट में खिलाड़ियों का चयन प्रदर्शन के आधार पर हो और उसमें उप्र के अलावा अन्य राज्यों के खिलाड़ी को किसी भी प्रकार से प्रवेश नहीं मिलना चाहिए।
पुरुष की तरह ही महिला क्रिकेट में टी-20 लीग का आयोजन किया जाना चाहिए। बैठक में सदस्यों की ओर से रखे गए प्रस्ताव पर चेयरपर्सन निधिपत सिंहानिया ने सीईओ अंकित चटर्जी को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।