Kanpur: उपराष्ट्रपति के कल कानपुर आगमन के दृष्टिगत, पुलिस आयुक्तअखिल कुमार ने कैण्ट स्थित सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल में पुलिस बल के साथ विस्तृत ब्रीफिंग की गयी।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, और आगमन कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रत्येक विभाग के कार्यों और जिम्मेदारियों पर जोर दिया गया ताकि आगामी दौरे के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर श्री हरीश चन्दर, जिलाधिकारी कानपुर नगर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, पुलिस उपायुक्त यातायात, पुलिस उपायुक्त पश्चिम सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।