Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में दो मैच खेले गए। पहले मैच में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने मयूर मिराकिल्स को पांच विकेट से मात दी। दूसरे मैच में पटेल प्रापर्टीज ने क्रेजी रेंजर को सात विकेट से पराजित किया।
सप्रू मैदान पर पहले मैच में मयूर मिराकिल्स ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन बनाए। इसमें लविश ने 74 रन व रहमान ने 44 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में फराज, हेमंत व शुभम ने दो-दो को आउट किया। जवाब में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 29 ओवर में पांच विकेट पर 248 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में ललित शर्मा ने 105 रन की शतकीय पारी खेली व प्रनव ने 72 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राम सिंह ने दो को आउट किया। श्रेष्ठ खेल के लिए ललित शर्मा को मैन आूफ द मैच चुना गया।
कानपुर साउथ मैदान पर दूसरे मैच में क्रेजी रेंजर ने 28.3 ओवर में 211 रन बनाए। इसमें मो. जावेद ने 103 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में रवींद्र आंनद व गौरव पाठक ने तीन-तीन, शैलेंद्र ने दो को आउट किया। जवाब में पटेल प्रापर्टीज ने 25.2 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में गौरव पाठक ने 111 रन व रोहित राजपाल ने 52 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देवेंद्र ने दो को आउट किया। मैन ऑफ द मैच गौरव पाठक को चुना गया।