Kanpur ।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध व मार्डन यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की प्रथम जयपाल सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में एक मैच हुआ। इसमें पैरामाउंट क्लब ने सदर्न क्लब को 123 रन से पराजित किया।किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय मैदान पर पैरामाउंट क्लब ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 295 रन बनाए।
इसमें समृद्ध दुबे ने 72 रन, मोहिब अंसारी ने 63 व आतिफ असलम ने 57 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में प्रखर दुबे, आदर्श त्रिपाठी व गौरव यादव ने दो-दो को आउट किया। जवाब में सदर्न क्लब की पूरी टीम 29.1 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। इसमें कृष्णा बाली ने 42 व गौरव ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हिमांशु, आयन ने दो-दो को आउट किया। यह जानकारी आयोजन सचिव राहुल सिंह ने दी।