Kanpur । मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में रविवार को एनपीएल सीजन-3 के दो मैच खेले गए। इसमें एनआरआई वारियर्स ने शैलेंद्र सुपर स्टार को 122 रन से मात दी।
दूसरे मैच में आनंदेश्वर पॉलीपैक थंडर्स ने ब्लिस कैपिटल इलेवन को 27 रन से पराजित किया। इस मौके पर आयोजक मंडल से मनीष माहेश्वरी, गौरव रावत, नीरज शुक्ला, मनीष अग्रवाल, नवीन भारद्वाज, अशोक खंडेलवाल, सतीश पाडेय, नागेंद्र शुक्ला, बालकिशन आदि मौजूद रहे