Kanpur । शहर में क्रिकेट के नाम पर दुकान चलाने वाले कई क्लबों पर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। शहर में पिछले दिनों जूनियर क्रिकेट के नाम पर हुई अनाधिकृत आनंदराव पाटिल बाल क्रिकेट अंडर-13 सुपीरियर कप का आयोजन किया गया।
इसके खिलाफ केसीए ने कड़ी कार्रवाई के लिए आयोजन सचिव को पत्र दिया है और 14 जून तक स्पटीकरण मांगा है। केसीए के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने कहा कि शहर में कई लीग का आयोजन जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के लिए अनाधिकृत रूप से किया जा रहा है।
इस प्रकार की लीग के आयोजक धन की वसूली कर रहे हैं। जो खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के साथ ही उनको आर्थिक चोट भी पहुंचा रहे हैं। अब केसीए की ओर से शहर में आयोजित होने वाली इस प्रकार की लीग और आयोजक पर कार्रवाई की जाएगी।