डीएम ने पेट्रोल पंप संचालकों को दिए निर्देश
Kanpur ।नगर में अब नो हेलमेट नो पेट्रोल पॉलिसी लागू कर दी गई है।26 जनवरी से दो पहिया वाहन सवाr बिना हेलमेट के पंप पर जाएंगे, तो उन्हें पेट्रोल नहीं मिलेगा।इसको लेकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं।डीएम ने बताया कि कानपुर में सड़क हादसों की संख्या काफी ज्यादा है।
साल 2024 के आंकड़े बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पूरे वर्ष सड़क हादसों में 600 लोगों की जान चली गई।इसके अलावा, बड़ी संख्या में लोग घायल हुए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि सड़क हादसों पर लगाम लगे और इससे होने वाली जनहानि जितना कम हो सके, उतना किया जाए, इसी को देखते हुए सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि 26 जनवरी से बिना हेलमेट के आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए।
इसके अलावा ऐसे लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाए, पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिये गये हैं कि पंपों पर बड़े- बड़े होर्डिंग लगाए जाएं। जिनमें चालक व सहयात्री को बिना हेलमेट पेट्रोल न मिलने की चेतावनी अंकित रहे।इसके अलावा पंप पर लगे सीसीटीवी भी हमेशा क्रियाशील रहें।