Kanpur । यूपीसीए की अंडर-14 यूपी टीम के लिए ट्रायल मैचों का आयोजन बुधवार को जरीब चौकी स्थित कमला क्लब में किया गया। इसमें पूरे प्रदेश से 150 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें कानपुर से आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
19-19 खिलाड़ियों की आठ टीमें बनायी गई है। इसके लिए 21 और 22 जनवरी को ट्रायल मैच किया गया।
जबकि, 23 जनवरी को रेस्ट दिया गया है। इसके बाद 24 व 25 जनवरी को फिर से ट्रायल मैचों का आयोजन किया जाएगा। फिर ट्रायल मैच में बेहतर प्रदर्शन करने
वाले खिलाड़ियों को कैंप के लिए चुना जाएगा।
इस कैंप के लिए लगभग 50 बच्चों को चुना जाएगा। बुधवार को दूसरे ट्रायल मैच में खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं के सामने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चयनकत्र्ता के रूप में प्रशांत गुप्ता, कपिल पाण्डेय, नासिर अली, बृजेंद्र यादव, सुरेंद्र चौहान शामिल है।
कानपुर से आठ खिलाड़ियों को किया गया शामिल
अंडर-14 ट्रायल मैच के लिए कानपुर से आठ खिलाड़ियों को यूपीसीए ने चुना है। इसमें युवराज सिंह, प्रेरक पाल, विशेष अग्निहोत्री, आईमन पठान, माधव गुप्ता, रिषभ
गुप्ता और ईशु सचान शामिल है।