शिविर में आई 37 शिकायतों में 9 का हुआ निस्तारण
8 जनवरी को वार्ड 5 में आयोजित होगा शिविर
Kanpur ।महापौर आपके वार्ड अभियान में शनिवार को वार्ड 4 के अहिरयाने में लगे शिविर में क्षेत्रीय लोग बोले की महापौर जी अतिक्रमण की वजह से जीना दुस्वार है पूरे दिन जाम लगा रहता है बाजार पार करने में 10 मिनट की जगह 1 घण्टा लगता है यह कहना था ग्वालटोली निवासी दीपक, विनय का ।ग्वालटोली में समस्याओं के निस्तारण के लिए चले कई घंटे के अभियान में सबसे ज्यादा समस्याएं अतिक्रमण से संबंधित आयीं जिसमे लोगों का कहना था कि जो सड़क कभी बहुत चौड़ी हुआ करती थी आज अतिक्रमण की वजह से पूरी रोड अवरुद्ध कर दी गयी है ।
महापौर जी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि एक सप्ताह के अंदर युद्ध स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करें। ग्वालटोली वार्ड 4 में महापौर के समक्ष 37 समस्या 11 समस्या मार्गप्रकाश से संबंधित,9 समस्या स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य समय अभियंत्रण विभाग,जलकल की आईं जिस पर महापौर जी ने 9 शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया। महापौर जी ने बताया 08 जनवरी दिन बुधवार को वार्ड 5 में जनता की शिकायतों का शिविर लगाकर निस्तारण करेंगी।