Kanpur । गुरु गोबिंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व पर श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह में शनिवार को लाटूश रोड गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकाला गया।
जिसमें स्कूलों के बच्चे, शबदी जत्थे, प्रभात फेरियां शामिल रही। नगर कीर्तन में सबसे आगे खालसा का प्रतीक निशान लेकर चल रहा था।नगर कीर्तन में दशमेश शस्त्र दल के सेवादार सिख मार्शल आर्ट, गतका का प्रदर्शन किया।नगर कीर्तन में गुरु गोबिंद सिंह के जीवन वृतांत पर आधारित झांकियों से सजे वाहन चल रहे थे।
नगर कीर्तन लाटूश रोड गुरुद्वारा से शुरू होकर बांसमंडी, डिप्टी का पड़ाव, जरीब चौकी, कालपी रोड, फजलगंज, गुरु तेग बहादुर मार्ग, हरबंस सिंह भल्ला चौक, कबाड़ी बाजार, गुरु गोबिंद सिंह चौक, गुरुद्वारा कीर्तनगढ़, अशोकनगर, अमर जवान ज्योति चौक से होता हुआ मोतीझील मैदान पर धार्मिक दीवान में परिवर्तित हो गया।
नगर कीर्तन में गुरु नानक ब्वॉयज इंटर कॉलेज नारायण पुरवा, गुरु नानक गर्ल्स विद्यालय इंटर काॅलेज लाटूश रोड, गुरु नानक नर्सरी स्कूल लाटूश रोड, गुरु नानक पब्लिक स्कूल लाजपतनगर, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज सुंदरनगर, गुरु रामदास पब्लिक स्कूल लाजपतनगर, खालसा ब्वॉयज इंटर काॅलेज गोविंदनगर, खालसा गर्ल्स इंटर काॅलेज गोविंदनगर, ओबेराय एजुकेशन सेंटर किदवईनगर व सिख शिक्षण संस्थानों के बच्चे गुरु पर्व पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे।सभा के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड ने बताया कि रविवार को मोतीझील में गुरुवाणी व लंगर की तैयारी की जाएगी। सोमवार को आखिरी दिन श्रद्धालु लंगर छकेंगे। इस दौरान संगत गुरुवाणी से निहाल होगी।