Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKanpur : केपीएल से कई खिलाड़ी होंगे यूपीपीएल का हिस्सा : डीएस...

Kanpur : केपीएल से कई खिलाड़ी होंगे यूपीपीएल का हिस्सा : डीएस चौहान

Kanpur । गुरुवार को ग्रीनपार्क पहुंचे उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के चेयरमैन व पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश डीएस चौहान ने यहां चल रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि यकीनन यहां से कई खिलाड़ी इस सीजन में यूपीपीएल का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि इस साल अगस्त-सितम्बर में होने वाली यूपीपीएल को दो शहरों में कराने की योजना है। इसका फैसला यूपी टी-20 काउंसिल की बैठक में होगा।
#kanpur
केपीएल में आज दूसरे मुकाबले का शुभारम्भ करने के बाद डीएस चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ग्रीनपार्क में केपीएल जैसा भव्य आयोजन कराने का सपना डा. संजय कपूर ने साकार कर दिखाया है। यह देश की पहली सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग है।
उम्मीद है कि केपीएल को देखकर प्रदेश के अन्य शहर भी इस तरह का आयोजन कर युवाओं के लिए नया मार्ग खोजेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी टी-20 लीग के टीम मालिकों की नजरे केपीएल में लगी हुई हैं और उम्मीद है कि यहां से कई खिलाड़ी हमारी लीग का हिस्सा होंगे। हो सकता है कि इस बार खिलाड़ियों का स्लॉट 180 से बढ़कर 250 करना पड़े।
केपीएल के आयोजन में यूपीसीए द्वारा कोई सहयोग न मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला व यूपीसीए अधिकारी ही ले सकते हैं। हालांकि जिस तरह ग्रीनपार्क में केपीएल को लेकर दर्शकों में क्रेज है, उम्मीद है कि यूपी टी-20 लीग का तीसरा चरण फिर से यहां आयोजित किया जा सकता है।
गौरतलब है कि यूपी लीग का पहला सीजन कानपुर तथा दूसरा लखनऊ में आयोजित हुआ था। इस बार इस लीग दो शहरों में कराने की योजना है।
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...