Kanpur: उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा मुरादाबाद में 22 से 24 नवंबर तक होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को कानपुर मंडल टीम का ऐलान किया गया।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने जानकारी दी कि दस सदस्यीय टीम का चयन राज नारायण खेल विकास संस्थान, लाल्हेपुर में किया गया है। जिसमें टीम मैनेजर की भूमिका कुश्ती कोच रामसजन यादव निभायेंगे। कोच राम सजन ने जानकारी दी कि खेल विभाग द्वारा अब किसी भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पहले मंडल टीम को किट की जायेगी। जिसकी शुरुआत आज कुश्ती टीम से हुई है।

चयनित टीम
स्वाति (40 किग्रा.), पायल यादव (43 किग्रा.), रोशनी (46 किग्रा.), अर्पिता (49 किग्रा.), मोनिका यादव (53 किग्रा.), दीक्षा कुमारी (57 किग्रा.), जोया सिंह (61 किग्रा.), पायल (65 किग्रा.), अनीता चौधरी (69 किग्रा.), दिव्यांका यादव (73 किग्रा.)।