Saturday, January 18, 2025
HomeकानपुरKanpur : सवा लाख से एक लड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम...

Kanpur : सवा लाख से एक लड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं…

प्रकाश पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने छका लंगर

Kanpur । खालसा पंथ के संस्थापक दशमेष पिता साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज का 358वाँ पावन प्रकाश उत्सव आज पूर्ण गुरू मर्यादा, उत्साह, श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मनाया गया, भीषण ठंड की परवाह किए बिना भारी संख्या में पोश्रद्धालू रूप में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के समक्ष माथा टेक कर सरबंसदानी गुरू के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित की। श्री गुरू सिंह सभा के तत्वाधान में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का पावन प्रकाश उत्सव मनाने के लिए सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों ने मोतीझील के विशाल पंडाल में भव्य आसन पर विराजमान श्री गुरू ग्रन्थ साहिब के समक्ष शीश निवाने के साथ साथ गुरुवाणी कीर्तन एवं गुरुवाणी विचार से निहाल हो गुरू के अतुट लंगर ग्रहण किए ।

#kanpurदशमेष पिता के गुरू पर्व के मुख्य दीवान का आरम्भ प्रातः 03.30 बजे साध संगत सुखमनी साहिब चौक द्वारा श्री सुखमनी साहिब के पाठ से हुई, तत्पश्चात “आनन्द साहिब” एवं अमृत वेले की अरदास सम्पन्न हुई, गुरू नानक संगीत जत्था ने “नितनेम” किया तो “बीबी इंदर कौर”, गुरू गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल, “भाई सुरिंदर सिंह भाई मोहन सिंह”, प्रेमी जत्था गुरुद्वारा कीर्तनगढ़, “भाई कुलदीप सिंह राजा”, “भाई भूपिंदर सिंह गुरदासपुरी” हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर चौक के जत्थों ने “आसा दी वार” का गायन किया।

#kanpur

इस अवसर पर की पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, डी सी पी सेंट्रल श्दिनेश दीक्षित, सहित 50 लोगों को श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड ने स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। मुख्य पंडाल के बाहर स्त्री पुरुषों के लिए बनाए गए अलग अलग लंगर पंडालों में लाखों लोगों ने “एक पंगत एक संगत” को चरितार्थ करते हुए सभी धर्मों एवं वर्गों के श्रद्धालुओं ने बिना किसी भेदभाव के लंगर छका, लंगर में श्रद्धालुओं को दाला (दाल), भाजा (सब्जी), प्रसादा (रोटी), देसी घी से बना कढ़ाह प्रशाद (हलवा), सलाद व बोतल बंद पानी वितरित किया गया।

#kanpur

गुरू पर्व आयोजन में यंग मैन सिख एसो. ने जोड़ों (जूते चप्पल), दशमेश शस्त्र दल ने लंगर के प्रवेश द्वारों की, बीर खालसा दल ने दो पहिया वाहनों, गुर सेवक जत्था, कबाड़ी बाजार एसो. गुरु नानक मोटर मार्केट आदि ने लंगर वितरण, श्री हेमकुंड सेवा सोसाइटी, दीप सेवा दल, यूथ खालसा, रामगढ़िया सभा ने पेयजल व्यवस्था की जिम्मेदारियों का निर्वाह किया। इस अवसर पर पंथ दर्दी विचार मंच ने नेत्र शिविर, गुरू नानक मोदीखाना, श्याम बिहारी तिवारी चैरिटेबल ट्रस्ट व गंगा सेवा समिति के रक्तदान शिविरों में लगभग 100 यूनिट से ज्यादा रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, यू पी सिख एसोसिएशन, दशमेश शस्त्र दल ने सहायता कैंप, मिरि पिरी बाल सखा एवं गुरुनानक फुलवारी ने गुरमत कंपटीशन कैंप, लगा कर संगत सेवा कर रहे थे।

इस अवसर पर स. सुखविंदर सिंह भल्ला लाडी, ज्ञानी मदन सिंह, मोहन सिंह झास, सुरजीत सिंह लॉर्ड, हरमिंदर सिंह लोंगोवाल, करमजीत सिंह, मीतू सागरी, दया सिंह गांधी, जसबीर सिंह सलूजा, राजेंद्र सिंह नीटा, अमनजोत सिंह, रमन भल्ला, गुरजिंदर सिंह, जयदीप सिंह राजा, देवेंद्रपाल सिंह अरोरा, राजू खंडूजा, सतनाम सिंह सूरी, आदि ने गुरू पर्व समारोह की सफलता के लिए अपने दायित्वों का निर्वाह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...