Kanpur । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के समन्वय से राज्य स्तरीय सीनियर महिला प्रतियोगिता के दूसरे दिन आजमगढ़, आगरा, प्रयागराज, विंध्याचल और कानपुर मंडल की टीमों ने जीत दर्ज की। ग्रीनपार्क मेंखेली जा रही प्रतियोगिता में आज मुख्य अतिथि जीतेंद्र अवस्थी, आरएसओ विजय कुमार द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया गया।
दिन के पहले मैच में आजमगढ़ ने देवीपाटन को 3-0, आगरा ने मुरादाबाद को प्रीति, नने व कल्पना के दो-दो गोल की मदद से 8-0, प्रयागराज ने बरेली को 3-0, विंध्याचल ने सहारनपुर को रिया के तीन और जानवी के दो गोल की मदद से 7-0, कानपुर मंडल ने स्वाति के दो गोल की बदौलत बस्ती को 4-0 से हराया।
वहीं मेरठ और अयोध्या के मध्य गोल रहित ड्रा खेला गया। इस मौके पर जिला फुटबाल संघ के सचिव अजीत सिंह, स्टेनली ब्राउन आदि मौजूद रहे।