Kanpur ।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की केडीएमए क्रिकेट लीग में शनिवार को पहले मैच में मयंक पाल की धारदार गेंदबाजी चार विकेट और तनिष राठौर के अर्द्धशतक के दम पर ग्रीनपार्क हॉस्टल ने तिलक सोसायटी को सात विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्रिंस क्लब को पांच विकेट से हराया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में तिलक सोसायटी ने 37 ओवर में 150 रन बनाए। टीम से आकाश जैन ने 55 रन, शुभम यादव ने 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में ग्रीनपार्क हॉस्टल से मयंक पाल ने चार, यथार्थ ने तीन को आउट किया।
जवाब में ग्रीनपार्क हॉस्टल ने 23 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीता। जीत में तनिष राठौर ने 64 व हर्षवर्धन ने 33 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में प्रशांत सिंह ने दो को आउट किया। जेम्स मैदान पर दूसरे मैच में प्रिंस क्लब की पूरी टीम 23.2 ओवर में 123 रन पर सिमट गई।
इसमें करन पाल ने 36 व आशुतोष बाजपेयी ने 33 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में निखिल विश्वकर्मा ने तीन, कोमल सिंह व शशांक शेखर ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अमित मिश्रा ने सर्वाधिक 48 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में नवीन राजपूत, विजय भान ने दो-दो को आउट किया।