Kanpur । केसीए से आबद्ध व मार्डन यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की प्रथम जयपाल सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में गांधीग्राम ने फ्रेंड्स स्पोर्टिंग को 203 रन से मात दी। जीत के साथ ही गांधीग्राम ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में गांधीग्राम ने 33.5 ओवर में 276 रन बनाए। इसमें नीरज ने 50, सैयद अर्श अब्बास ने 42 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आभास सिंह ने तीन, अनंत शुक्ला, कृष्णा यादव व भानू प्रताप ने दो-दो को आउट किया।
जवाब में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग की पूरी टीम 35 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 73 रन ही बना सकी। इसमें कुशाग्रम ने सर्वाधिक 10 रन बनाए, तो नीरज ने तीन और आर्यन पाल ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच नीरज कुमार को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव राहुल सिंह ने दी।