Saturday, January 18, 2025
HomeकानपुरKanpur: तीन सौ स्कूलों के बच्चे 23 दिसंबर को छात्र श्रृंखला बनाकर...

Kanpur: तीन सौ स्कूलों के बच्चे 23 दिसंबर को छात्र श्रृंखला बनाकर चार साहिबजादों की शहादत को करेंगे नमन

Kanpur: सिख वेलफेयर सोसाइटी व सिख व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ‘सफर-ए-शहादत’ सप्ताह के अंतर्गत सिख वेलफेयर सोसाइटी जो सबसे पहले कार्यक्रम का आरंभ श्री सहज पाठ साहिब रखवा कर आरंभ करती है जो 16 दिसम्बर से गुरुद्वारा लाजपत नगर में चल रहा है और पाठ की समाप्ति 22 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 8:00 बजे गुरुद्वारा लाजपत नगर में होगी।

23 तारीख को नगर के 300 से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राएँ अपराह्न 12 से 12:30 बजे अपने स्कूलों के मुख्य मार्ग पर चार साहेबजादों के नाम के उद्घोष लिखी तखतियों हाथों में पकड़ें खड़े रहकर गुरू पुत्रों की शहादत को इस प्रकार नमन करेंगे। इस बार प्रधानाचार्यों के सहयोग से और अधिक स्कूल होने से यह छात्र-छात्राओं संख्या 2 लाख से ऊपर जाने की संभावना है।

28 दिसंबर को मोतीझील ग्राउंड में एक वृहद कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा जिसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी श्री दरबार साहिब अमृतसर के रागी भाई जगतार सिंह जी और लुधियाना के भाई तरणवीर सिंह रब्बी जी व गुरूनानक फुलवारी संस्था के बच्चों द्वारा एवं शहर के धार्मिक जत्थों द्वारा भी गुरबाणी गायन कर संगतों को निहाल किया जायेगा।उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में अवध बिहारी मिश्र ने दी।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से स. गुरविंदर सिंह छाबड़ा (विक्की), प्रदेश अध्यक्ष सिख वेलफेयर सोसाइटी डा. मनप्रीत सिंह भट्टी प्रदेश महासचिव सिख वेलफेयर सोसाइटी, स. चरनजीत सिंह (नामी) जिला अध्यक्ष रिम्पी बिंद्रा, हरमिन्दर सिंह (पूनी), रविन्दर सिंह (सोमी),जसबीर जुनेजा, गगनदीप सिंह, रविन्दर सिंह (सोनू), गगन सोनी, चनबीर सिंह (कैप्टन), संदीप र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

https://parpanch.com/kanpur-senior-national-volleyball-championship-from-january-7/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...